

स्पेशल विजिलेंस यूनिट टीम के द्वारा बिहार पुलिस मुख्यालय मध निषेध(CID)DSP अभय प्रसाद यादव के दो ठिकानों पर रेड आय से अधिक सम्पत्ति मामले में।।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Jul-2025
- Views
राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां प्रस्थापित बिहार पुलिस मुख्यालय मध निषेध विभाग DSP अभय कुमार यादव के दो ठिकानों पर पटना के फुलवारी शरीफ उफर टोला में किराए के मकान में सहित खगड़िया के नगर थाना क्षेत्र में पैतृक आवास पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की करवाई चल रही है।दरअसल बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट के द्वारा ये रेड किया जा रहा है ,जिसमें ADG पंकज दराद और DIG विकाश कुमार के निर्देश पर ये करवाई कि चल रही है।मिली जानकारी के अनुसार मध निषेध विभाग के पदस्थापित डीएसपी अभय कुमार यादव पर आरोप है कि उनके द्वारा बिहार में पूर्व शराबबंदी में अवैध तरीके से धन अर्जित की है जिसकी मिली शिकायत पर निगरानी की विशेष कोर्ट से इजाजत के बाद एक साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त डीएसपी अभय कुमार यादव के दो ठिकाने पर छापेमारी जारी है।सूत्र जिसमें कई अर्जित किए गए अहम दस्तावेज निगरानी स्पेशल विजिलेंस टीम के हाथ लगी है।।

Post a comment