

राजद विधायक के बिगड़े बोल, भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण, लाला का नाम लेकर दी खुली चेतावनी...!
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jul-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : मीनापुर से राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने एक विवादित बयान दिया है. इसका बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल एक निजी यूट्यूब चैनल के साथ में दिए गए इंटरव्यू के दौरान में उन्होंने कहा कि अब बहुजन का राज कायम होगा. हमारे नेता और पूर्व और राजद के ही सुप्रीमो लालू यादव ने लकीर खींच दिया था और कई सदियों तक कायम रहेगा और बिहार की गद्दी पर अगर कोई बैठेगा तो बहुजन समाज ही बैठेगा. बहुजन पर जुर्म और शासन करने करने वाले अब बैकफुट पर होंगे।पीके जगन्नाथ मिश्रा का समय राज लाना चाहते थे. किसी की औकात है तो मुट्ठीभर लोगों का नाम आगे कर चुनाव जीतकर दिखा दे इनका मट्टी पलीद हो जाएगा. अब मिश्रा सिंह झा शर्मा का कोई भी गुजारा नहीं है बैकफुट पर ही रहकर ही तू राज कर और करता भी है अब फ्रंट फूट पर नहीं आ सकता है अब तुम्हारा समय नहीं है हमारा समय है. कहा की बिहार की गद्दी पर जब भी बैठेगा बहुजन ही बठेगा, अगर किसी का औकात है तो मुट्ठी भर लोगो का चेहरा आगे कर के बिहार में चुनाव लड़ के दिखा दें. साथ ही प्रशांत किशोर को लेकर भी विवादित बयान दिया.
RJD नेता और मीनापुर के विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव इसके पूर्व भी कई विवादित बयान दे चुके हैं।इसके पूर्व रमजान माह के दौरान में रोजा के दौरान में इफ्तार पार्टी के दौरान में खुद को मोहम्मद मुन्ना खान बताया था और बताया था कि उनकी जनता उन्हें मुन्ना खान कहकर बुलाते हैं।और उन्हें मुन्ना खान कहलाना बहुत ही अच्छा लगता है।उसके बाद मीनापुर में एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी भूचाल ला दिया है जिसके बाद अब लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मुन्ना यादव के इस बयान पर चुटकी के रहे हैं.
जहा एक तरफ तेजस्वी यादव ऐ टू जेड को लेकर चलने की बात कहते है, वही उन्हें विधायक का इस तरह का बयान अब कई सवाल खरे कर रहा है.
Reporter/Rupesh Kumar

Post a comment