

पटना रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली ट्रेनों/रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाईल एवं सोने कि समाग्री मोबाईल चोरी करने वाला अंर्तराज्यीय गिरोह गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jul-2025
- Views
पटना रेल SP अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बड़ा खुलासा किया Operation Clean के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में कुल नौ लोगो की गिरफ्तारी हुई है। मूल रूप से मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेषन पटना जं० रेलवे स्टेषन पटना जं० प्लेटफार्म सं0-02 पष्मिी छोर के पास आठ-नौ व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाव नही दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः (01) संजीव कुमार, उम्र 25 वर्ष, पे०-रामानंद साह, सा०-टेहटा, वार्ड नं0-06, थाना-टेहटा, जिला-जहानाबाद (02) अजीत कुमार, उम्र 32 वर्ष, पे०-लाला प्रसाद उर्फ लावा प्रसाद, सा०-टेउसा, थाना-अतरी, जिला-गया (03) सन्नी कुमार, उम्र 32 वर्ष, पे० राज कुमार सिंह, सा०-मैका कॉलोनी, हाट दीघा, थाना-दीघा, जिला-पटना (04) विनोद कुमार, उम्र 35 वर्ष, पे० राम उदगार महतो, सा०-लालपुर, वार्ड नं0-05, थाना-रोसड़ा, जिला-समस्तीपुर (05) रोहित कुमार, उम्र 18 वर्ष, पे०-राजनन्दन महतो, पता-वसान चक, थाना-मदौर, जिला-पटना (06) संजीव कुमार, उम्र 18 वर्ष, पे०-बब्लु ताती, सा०-कमलपु काली स्थान, वार्ड नं0-11, थाना-टाउन, जिला-खगड़िया (07) मौसम कुमार उर्फ टिक्की, उम्र 20 वर्ष, पे०-स्व० रविन्द्र पासवान, सा०-कमलापुर चैती दुर्गा स्थान, वार्ड नं0-11, थाना-टाउन, जिला-खगड़िया (08) दीपक कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे०-बउवे लाल ठाकुर, सा० वासुदेवपुर, वार्ड नं0-10, थाना-मुफ्फसील, जिला-बेगुसराय (09) हरि साह, उम्र 55 वर्ष, पे०-स्व० अंतु साह, सा०-विषणपुर, थाना-टाउन, जिला-बेगुसराय बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 10 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना पटना ज० कांड सं0-517/25, दिनांक 07.07.25, धारा-303(2)/317(5) / 112 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।
Operation Clean में गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः-
(01) संजीव कुमार, उम्र 25 वर्ष, पे० रामानंद साह, सा० टेहटा, वार्ड नं0-06, थाना-टेहटा, जिला-जहानाबाद
(02) अजीत कुमार, उम्र- वर्ष, पे०-लाला प्रसाद उर्फ लावा प्रसाद, सा०-टेउसा, थाना-अतरी, जिला-गया
(03) सन्नी कुमार, उम्र 32 वर्ष, पे० राज कुमार सिंह, सा०-मैका कॉलोनी, हाट दीघा, थाना-दीघा, जिला-पटना
(04) विनोद कुमार, उम्र 35 वर्ष, पे०-राम उदगार महतो, सा०-लालपुर, वार्ड नं0-05, थाना-रोसड़ा, जिला-समस्तीपुर
(05) रोहित कुमार, उम्र 18 वर्ष, पे० राजनन्दन महतो, पता-वसान चक, थाना-मदौर, जिला-पटना
(06) संजीव कुमार, उम्र 18 वर्ष, पे०-बब्लु ताती, सा०-कमलपु काली स्थान, वार्ड नं0-11, थाना-टाउन, जिला-खगड़िया
(07) मौसम कुमार उर्फ टिक्की, उम्र-20 वर्ष, पे०-स्व० रविन्द्र पासवान, सा०-कमलापुर चैती दुर्गा स्थान, वार्ड नं0-11, थाना-टाउन, जिला-खगड़िया
(08) दीपक कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे०-बउवे लाल ठाकुर, सा० वासुदेवपुर, वार्ड नं0-10, थाना-मुफ्फसील, जिला-बेगुसराय
(09) हरि साह, उम्र 55 वर्ष, पे०-स्व० अंतु साह, सा०-विषणपुर, थाना-टाउन, जिला-बेगुसराय
पकड़ाये सभी अभियुक्तों के विरूद्धः (अपराधिक इतिहास)
01. रेल थाना गया कांड सं0-236/18, दिनांक 16.11.23, धारा-34/379/411/414 भा०द०वि० ।
02. वैषाली थाना महुआ कांड सं0-12/17, दिनांक-12.01.17, धारा-147/148/149 /291/307/323/337/338/353 भा०द०वि०
03. दीघा थाना पटना कांड सं0-510/21, दिनांक-10.09.21, धारा-379/411/414 भा०द०वि०
04. रेल थाना गया कांड सं0-295/23, दिनांक-03.10.23, धारा-401/414 भा०द०वि०
05. रेल थाना पटना जं० कांड सं0-449/24, दिनांक-27.06.24, धारा-414/34 भा०द०वि० ।
बरामद सामानः- 10 स्क्रीन टच मोबाईल, (कुल अनुमानित राषि-लगभग 1,50000/- रूपये)
टीम का नामः-
01. पु०नि० राजेश कुमार सिन्हा, रेल थानाध्यक्ष, पटना जं०।
02. प्रभार निरीक्षक षंकर अजय पटेल, रे०सु०बल पोस्ट पटना जं०।
03. पु०अ०नि० नवीन कुमार चौधरी, रेल थाना पटना जं०
04. स०अ०नि० अभिषेक कुमार सिंह, रेल थाना पटना जं०।
04. पी०टी०सी०/सोनु कुमार सिंह, रेल थाना पटना जं०।
05. पी०टी०सि०/राजु कुमार सिंह, रेल थाना पटना जं०।
06. सिपाही/600 सतीश कुमार, रेल थाना पटना जं०।
07. सि0/781 प्रषांत कुमार, रेल थाना पटना जं० ।
08. सि0/50 लव कुमार, रेल थाना पटना जं० ।
09. सि0/693 विकास कुमार, रेल थाना पटना जं०।
10. उ०नि० सत्येन्द्र कुमार, रे०सु०बल पोस्ट पटना जं०।
11 उ०नि० अभय कुमार, रे०सु०बल पोस्ट पटना जं०।
12. प्र०आ० पिकु कुमार, रे०सु०बल पोस्ट पटना जं०।
13. आ0 / वीपिन कुमार चतुर्वेदी, रे०सु०बल पोस्ट पटना जं०।

Post a comment