

बिहार STF,भोजपुर पुलिस संयुक्त करवाई में बड़ी सफलता मिली,चंदन मिश्रा हत्याकांड अपराधियों के साथ मुठभेड़,2 का एनकाउंटर,1 गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jul-2025
- Views
एस०टी०एफ०, बिहार एवं भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि बिहियों थानान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में 2 अपराधी जख्मी,एक गिरफ्तार।।
भोजपुर जिला से बड़ी खबर है आ रही है आज सुबह करीब 05:00 बजे थानाध्यक्ष बिहियों, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल तथा एस०टी०एस० द्वारा कटिया रोड के पास अपराधी जो हथियार के साथ था उसे चिन्हित कर घेरा गया तथा पुलिस द्वारा अपराधी को आम्तसमर्पण करने के लिए बोला गया तब अपराधी द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग किया जाने लगा फिर आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में 2 अपराधी (1) बलवन्त कुमार सिंह एवं (2) रविरंजन कुमार सिंह को हाथ / पैर में गोली लगी है। जो पुलिस हिरासत में ईलाजरत है तथा (3) अभियुक्त अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में विधि-सम्मत अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है।अपराधी से पूछताछ के दौरान बताया गया कि पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई हत्या के घटना में अन्य अपराधी के साथ ये लोग शामिल थे। अपराधी का नाम पता:-
1. बलवन्त कुमार सिंह, पिता-जंगबहादुर सिंह, सा०-लिलाधरपुर, थाना-यक्की, जिला-बक्सर।
2. रविरंजन कुमार सिंह, पिता केश्वर सिंह, सा०-चकड़डी, थाना-ब्रिहियों, जिला-भोजपुर।
3.अभिषेक कुनार, पिता-गोपाल प्रसाद, सा०-परसिया, थाना-चक्की, जिला-बक्सर।
अपराधियों के साथ बरामदगी :-
पिस्टल-02,
देशी कट्टा-01.
मैग्जीन 02.
कारतूस-04

Post a comment