42 लाख की लागत से नगर पंचायत के अवध नगर पंचायत भवन की सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक ने फीता काटकर किया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के नगर पंचायत बरारी  अन्तर्गत पंचायत भवन अवध चौक की सड़क शिलान्यास कार्यक्रम वार्ड पार्षद रिंकी देवी की अध्यक्षता एवं उपमुख्य पार्षद अमन कुमार के संयोजन में  विधायक विजय सिंह निषाद ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया . विधायक ने नगर पंचायत की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत की जर्जर सड़क बिहार शहरी आधारभूत सरंचन विकास निगम लि० द्वारा कार्यान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत वार्ड - 5 में मोतीचन्द्र पासवान पंचायत भवन बरारी से अवध नगर चौक तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला का निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 41,67, 080 से गुणवत्ता के साथ निर्माण करने का संवेदक प्रिंस इन्टरप्राईजेज करेंगे . विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वृद्धा , विधवा , विकलांग आदि पेंशन में बढ़ोत्तरी कर 11 सौ कर दिया है . विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल विछाया गया है . गरीबों को जमीन के साथ आवास दिया जा रहा है . क्षेत्र का चौमुखी विकास कर रहे हैं . क्षेत्र का कोना कोना विकास को छू रहा है . एनडीए की मोदी सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन की व्यवस्था की . चौबीस घंटे बिजली दिया जा रहा है गाँव गाँव में हुनरमंद लोग बिजली से काम कर लाभान्वित हो रहे है . जीविका दीदी आज खुद से महिलाओं का उत्थान कर रही है . आज का समय विकास का समय है बकवास का नही . शिलान्यास मौके पर जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा , मिथलेश सिंह , मुखिया किरण देवी , विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी , एनएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती , मुन्ना सिंह , संजय सिंह , राजेंद्र सिंह , बीर्जु तिवारी , जितेंद्र सिंह , पप्पू चौरसिया , हरिबोल , अनिल रजक , बिरेन्द्र सिंह बोबी , त्रिपुरारी कुंवर , छोटू अंसारी , गुड्डु चौधरी , छोटू भारती , वार्ड पार्षद रामनाथ चौधरी , दीपक कुमार सहित नगर पंचायत वार्ड पाँच की ग्रामीण जनता मौजूद रही .

  

Related Articles

Post a comment