मुंगेर : मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी,आरक्षी अधीक्षक व विधायक के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।


विश्वमोहन कुमार विधान।



विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन शुक्रवार को विधायक राजीव सिंह जिलाधिकारी अरविंद वर्मा एवं आरक्षी अधीक्षक  सैयद इमरान मसूद के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ राम प्रवेश अपर समाहर्ता मनोज कुमार,एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह,विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल वैद्य मुख्य रूप से मौजूद थे।उद्घाटन के मौके पर अतिथियों का स्वागत सीता देवी जगमोहन साह के छात्राओं के द्वारा पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर किया गया। वहीं मध्य विद्यालय ममई एवं बालिका इंटर विद्यालय इंटर विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान गाया एवं बाबा भोलेनाथ का भक्ति गीत गया।जबकि मंच  संचालन शिक्षक अंजनी कुमार सिंह ने किया।उद्घाटन का अवसर पर विधायक ने कांवरियों को दी जाने वाली बिहार सरकार द्वारा सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा किया।जिसमें कच्ची कांवरिया पथ सफेद बालू बिछाना,शुद्ध पेयजल ,झरना,शौचालय वह अस्थाई स्वास्थ्य एवं पुलिस शिविर एवं टेंट सिटी की सुविधा शामिल है।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा कांवरियों को 24 घंटे कच्ची कांवरिया पथ एवं मुख्य मार्ग में सारी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।आगे कहां की श्रद्धालुओं की सेवा करनी ही सबसेबड़ी पूजा है।पुरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवीयो, दुकानदारों एवं मीडिया कर्मियों से कांवरियों की सेवा में तैनात कर्मियों एवं शिव भक्तों को भरपूर सहयोग करने की अपील की।एसपी ने कहा कि मुंगेर जिला अंतर्गत कांवरिया पथ में 27 अलग-अलग जगह पर पुलिस आउटपोस्ट बनाए गए हैं जिसमें 24 घंटे पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल  की तैनाती की गई है।कांवरिया पथ को जोड़ने वाले मुख्य पथ एवंसभी लिंक रोड पर नजर रखी जाएगी।उन्होंने शिव भक्तों से कहा कि पाठ में जगह-जगह अधिकारियों के मोबाइल नंबर प्रदर्शित किए गए हैं कोई समस्या होने पर अभिलंब सूचना दें।आगे बताया कि पथ में विभिन्न पुलिस आउटपोस्ट का वरीय अधिकारी के द्वारा लगातार निरीक्षण किया जाएगा।उद्घाटन कार्यक्रम में अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के सहयोग से कांवरियों को पिछले वर्ष से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है।जिसमें कुमरसार में टेंट सिटी मनिया धर्मशाला में पंडाल असरगंज के चाफा गांव के समीप 12 करोड़ की लागत से कांवरिया धर्मशाला शामिल है।उन्होंने जिलाधिकारी से कांवरिया पथ में सावन भादो महीना तक सुविधा उपलब्ध कराने एवं कमराएं से कुमारसार तक पर्यटन कॉरिडोर बनाने के संबंध में सरकार को रिपोर्ट भेजने का आग्रह किया।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डीसीएलआर दिलीप कुमार ने किया।उद्घाटन कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी तानिया, अंचल अधिकारी उमेश शर्मा,असरगंज नगर पंचायत कार्यपालक अधिकारी सिंधु कमल,बीपीआरओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय,तारापुर थाना अध्यक्ष राजकुमार,अपर थाना अध्यक्ष मो हसीब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लोकेश कुमार ठाकुर,पूर्व उपमुखिया सदानंद सिंह,जदयू नेता विनोद ठाकुर ,प्रहलाद सिंह,गोलू कुमार,कांग्रेस नेता दिवाकर सिंह सहित ग्रामीण एवं श्रद्धालु शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment