गुणवत्ता और समयबद्धता को सर्वोपरि रखते हुए सभी परियोजनाएं पूर्ण करें : ऊर्जा सचिव



ऊर्जा सचिव ने बीएसपीटीसीएल अधिकारियों एवं एजेंसियों के साथ की परियोजना समीक्षा बैठक


पटना:-बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) की चल रही एवं प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा आज विद्युत भवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा सचिव सह अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, श्री मनोज कुमार सिंह ने की।


बैठक में बीएसपीटीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री राहुल कुमार, वरीय पदाधिकारीगण के साथ साथ क्षेत्रीय अभियंता तथा कार्यरत एजेंसियों के प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी ट्रांसमिशन परियोजनाएं तय समयसीमा के भीतर तथा उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण हों।


बैठक में निर्देश देते हुए श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा, “परियोजनाओं में किसी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी। समय पर कार्य पूर्ण करना अनिवार्य है। जो एजेंसियां निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण नहीं कर रही हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। जरूरत पड़ने पर डिबारमेंट एवं ब्लैकलिस्टिंग की प्रक्रिया अपनाई जाए।”

उन्होंने सभी अभियंताओं, विशेषकर क्षेत्रीय अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से परियोजना स्थलों का निरीक्षण करें। “जमीनी स्तर पर जाकर ही वास्तविक स्थिति की सही जानकारी मिलती है। गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए यह कदम बेहद आवश्यक है,” उन्होंने कहा।

ऊर्जा सचिव ने आगे कहा कि परियोजना कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मानकों से हटकर काम करने वाली एजेंसियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। “गुणवत्ता की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी,” उन्होंने दोहराया।

सकारात्मक पहल की दिशा में उन्होंने बेहतर कार्य कर रही एजेंसियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे क्रियान्वयन एजेंसियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। समय पर कार्य पूर्ण करने एवं मानकों के अनुसार गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाली एजेंसियों को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। 

बैठक के अंत में ऊर्जा सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निष्पक्षता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें तथा राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ट्रांसमिशन नेटवर्क को गुणवत्ता के साथ सुदृढ़ीकरण में अपना सकारात्मक योगदान करें।

  

Related Articles

Post a comment