

बेगुसराय माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक और नृत्य के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण का दिया संदेश
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jul-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा पब्लिक में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर नुक्कड़ नाटक मंचन और नृत्य प्रस्तुति किया। इस वर्ष की थीम थी – "एक निष्पक्ष और आशावादी दुनिया में अपनी इच्छानुसार परिवार बनाने के लिए युवाओं को सशक्त बनाना।" विद्यार्थियों ने शहनाज़ हुसैन सैलून के सामने, कपस्या चौक, और रिफाइनरी टाउनशिप को-ऑपरेटिव मार्केट में जाकर शानदार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। नाटकों के माध्यम से उन्होंने बताया कि बढ़ती जनसंख्या किस प्रकार संसाधनों पर दबाव बना रही है और इसके क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं।
साथ ही, विद्यार्थियों ने "सिमित-सिमित हैं मेरे संसार के साधन..." जैसे भावों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का ध्यान संसाधनों की सीमितता और जनसंख्या संतुलन की आवश्यकता की ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शीतल देवा ने कहा,"छात्रों द्वारा प्रस्तुत यह प्रयास न सिर्फ सामाजिक जागरूकता का माध्यम है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है। बच्चों का आत्मविश्वास, अभिनय और संदेश देने की शैली अत्यंत प्रभावशाली रही।"
विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा "जनसंख्या नियंत्रण आज के समय की आवश्यकता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे युवा सही जानकारी के साथ सशक्त बनें ताकि वे अपने जीवन में संतुलन और सोच-समझकर निर्णय ले सकें। हमारे विद्यार्थियों ने जिस भाव और समर्पण से यह प्रस्तुति दी, वह प्रशंसनीय है।" विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह जागरूकता अभियान न केवल शिक्षाप्रद रहा, बल्कि दर्शकों में भी सोचने की लहर छोड़ गया।

Post a comment