

डीएम और एसएसपी ने कांवरिया पथ और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा : दिए कई निर्देश
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jul-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सावन माह में बाबा गरीब नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भक्तों की सुविधा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की सुदृढ़ एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कांवरिया पथ तथा डीएन हाई स्कूल का भ्रमण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
उल्लेखनीय है कि पर्यटन विकास निगम द्वारा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज तुर्की तथा आरडीएस कॉलेज में श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त ठहराव स्थल बनाया जा रहा है. इन दोनों स्थलों का भ्रमण कर जिलाधिकारी ने प्रगति का जायजा लिया. इस स्थल पर श्रद्धालु भक्तों के लिए स्विस कॉटेज, शुद्ध पेयजल, मेडिकल कैंप, शौचालय , सीसीटीवी आदि की व्यवस्था की गई है. पर्यटन विकास निगम के कार्यपालक अभियंता को सभी कार्य 12 जुलाई के शाम तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है. इसकी निगरानी तथा पूरा करने का दायित्व अपर समाहर्ता राजस्व को दिया गया है. प्रतिदिन की साफ सफाई की समुचित मॉनिटरिंग हेतु टीम गठित की गई है। मेला के अवसर पर झूला, मौत का कुआं आदि संरचना का निर्माण सक्षम पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही लगाये जा सकते हैं। इसके लिए सुरक्षा मानदंड का पालन करना अनिवार्य है.
कांवरिया पथ पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। यातायात व्यवस्था के लिए 150 ट्रॉली का क्रय कर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा यातायात उपाधीक्षक को उपलब्ध कराया गया है। इसका आवश्यकता के अनुसार उपयोग किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई कठिनाई न हो तथा निर्वाध गमनागमन कायम रहे । तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा डीएन हाई स्कूल का भ्रमण कर उद्घाटन की तैयारी का जायजा लिया गया। इस स्कूल परिसर में ही 13 जुलाई रविवार को अपराह्न 4:00 श्रावणी मेला 2025 का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को पूरी तत्परता से समय से पूर्व कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर कांवरिया पथ एवं ठहराव स्थलों पर नगर विकास प्रमंडल, मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र, मुजफ्फरपुर के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान सहायक अभियंता (असैनिक) राकेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। सूचना के बावजूद ऐसे महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित रहना खेदजनक है.
जिलाधिकारी को इस बात की जानकारी प्राप्त हुई कि आमगोला ओवरब्रीज से रामदयालु नगर तक निर्माणाधीन स्लैब सहित नाला का निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं कराया गया है जबकि कांवरियों के आवागमन हेतु वह मुख्य मार्ग है.
जिला स्तरीय बैठकों एवं निरीक्षण के दौरान भी पूर्व में इन्हें कई बार निर्देशित किया गया है कि श्रद्धालु कांवरियों के लिए निर्धारित वैसे सभी मार्ग जिसमें नाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है या स्लैब क्षतिग्रस्त है उसे प्राथमिकता के आधार पर एवं श्रावणी मेला से पूर्व निर्माण एवं मरम्मती करना सुनिश्चित करेंगे परंतु अभी तक अनुपालन नहीं किया गया जो गंभीर लापरवाही का परिचायक है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने श्रावणी मेला जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने में तथा वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के लिए सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण की गई है तथा उनसे पृच्छा की गई है कि क्यों नहीं उनके विरुद्ध आरोप पत्र प्रपत्र' क' गठित कर दी जाए.
जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, राजस्व संजीव कुमार ,यातायात उपाधीक्षक निलाभ कृष्ण, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Reporter/Rupesh Kumar

Post a comment