बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ADG जितेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर बिहार सरकार के सरकारी कर्मी को घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार।।



बिहार पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध की गयी कार्रवाई में मिली आज दो-दो सफलता मिली।


बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के ADG जितेंद्र सिंह गंगवार एक्शन मूड में हैं आज बिहार सरकार के दो सरकारी कर्मी घुस लेते हुए गिरफ्तार किया वही पहला 1. श्री निरंजन प्रसाद दांगी, अमीन, भू-अर्जन कार्यालय, किशनगंज, जिला-किशनगंज 1,00,०००/- ( एक लाख ) रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।


निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 10.07.2025 को निगरानी थाना कांड सं0-50/25, दिनांक 09.07.2025 में श्री निरंजन प्रसाद दांगी, अमीन, भू-अर्जन कार्यालय, किशनगंज, जिला- किशनगंज को 1,00,000/- (एक लाख) रूपये रिश्वत लेते किशनगंज जिला परिषद कार्यालय गेट के बाहर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।


2. श्री राजा कुमार दास, राजस्व कर्मचारी, अंचल पीरो, जिला- भोजपुर 20,000/- रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।


एक दूसरी कार्रवाई में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 10.07.2025 को निगरानी थाना कांड सं0-51/25, दिनांक 10.07.2025 में श्री राजा कुमार दास, राजस्व कर्मचारी, अंचल पीरो, जिला- भोजपुर को 20,000/- (बीस हजार) रूपये रिश्वत लेते गाँधी चौक, पीरो स्थित किराये के मकान में इनके निजी कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।


परिवादी महावीर जी, पिता स्व० श्रीनिवास उपाध्याय, ग्राम पो०- बैसडीह, थाना-पीरो, जिला- भोजपुर द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी (जो राजस्व कर्मचारी है) के द्वारा चार जमीन का परिमार्जन करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।ब्यूरो द्वारा परिवाद के शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्टया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री पवन कुमार-II. पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री राजा कुमार दास, राजस्व कर्मचारी, अंचल पीरो, जिला- भोजपुर को 20,000/- (बीस हजार) रूपये रिश्वत लेते गाँधी चौक, पीरो स्थित किराये के मकान में इनके निजी कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के उपरांत माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जायेगा। अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना का वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरूद्ध यह 51 वीं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है। जिसमें यह ट्रैप संबंधी 42वां कांड है, जिसमें कांड दर्ज कर अभी तक कुल 45 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है तथा रिश्वत की कुल बरामद राशि 16,92,000/- (सोलह लाख, बानबे हजार) रूपये है।


अपीलः


निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है। ससमय निम्नलिखित नंबरों पर सम्पर्क कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की मदद करें।


लैंडलाइन नंबरः 0612-2215033, 0612-2215030, 0612-2215032, 0612-2215036, 0612-2215037, 0612-2999752


हेल्पलाइन नंबरः 0612-2215344


मोबाइल नम्बरः 7765953261

  

Related Articles

Post a comment