

पटना में क्रिकेट खेलने के विवाद में कॉलेज के छात्र को मारी गोली।।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Jul-2025
- Views
बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है जहां क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर कॉलेज के स्टूडेंट और बाहरी लड़कों में पहले जमकर कहासुनी हुआ उसके बाद दूसरे पक्षों में गोलीबारी शुरु कर दिया।मामला पटना का पॉश इलाका हवाई अड्डा थानां क्षेत्र के वेटनरी कॉलेज का है । मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट थाना अंतर्गत वेटरनरी कॉलेज में खेलने के दौरान छात्र को गोली मारा गया। छात्र का नाम डॉ मयंक बताया जा रहा है जो इस कॉलेज में पढ़ाई करता है।मयंक बेऊर पटना का रहने वाला है ।
इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट चुकी है। आपको बता दे की बाहरी लड़का ने कॉलेज के ही छात्र के ऊपर गोली चला दिया । जिससे युवक के हाथ में गोली लगी है, पुलिस आगे की जांच में जुटी इधर घायल अवस्था मे पीड़ित डॉ मयंक को IGMS में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है । मामले की गम्भीरतापूर्वक लेते हुए थानां अध्यक्ष एयरपोर्ट मौके वारदात पर पहुच कर मामले की जांच में जुट चुके हैं । आसपास के सीसीटीवी फुटेज पुलिस खागलने में जुटी हुई है । सचिवालय डीएसपी सचिवालय 1 मौके वारदात पर पहुच कर खुद मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के पहचान की जा रही है । घटना स्थल से एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है । आवेदक पीड़ित के बयान पर आगे की करवाई की जा रही है ।

Post a comment