सावन 2025 : बाबा गरीबनाथ धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़


मुजफ्फरपुर : सावन माह की शुरुआत होते ही उतर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीबनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीर पहले दिन से ही देखने को मिलने लगी. इसको लेकर व्यापक तैयारी भी की गई ताकि बाबा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या न हो.


बता दें की सावन माह की आज से विधिवत शुरुआत हो गई है. सावन के पहले दिन उत्तर बिहार के सबसे बड़े शिव मंदिरों में शुमार बाबा गरीबनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक कर अपनी आस्था प्रकट की.


सावन के पहले दिन बाबा गरीबनाथ के दर्शन और पूजन के लिए दूर-दराज से भक्तों का आना लगातार जारी है. स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के जिलों से शिव भक्त पहुंच रहे हैं. 


माना जाता है की सावन माह में भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओ की मनोकामना महादेव पूर्ण करते है, खासकर कांवर यात्रा की विशेष महत्व है. वही आज से ही शिवभक्त कांवर लेकर पहलेजा घाट के गंगा नदी से जल भरकर कांवर यात्रा शुरू करेंगे और पैदल चलते हुए बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. यह कांवर यात्रा न सिर्फ मुजफ्फरपुर बल्कि बिहार के अलग अलग जिलों से श्रद्धालुओं पहुंचकर बाबा पर जलाभिषेक करते है.


बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि सावन माह में हर रविवार और सोमवार को विशेष अरघा से बाबा का जलाभिषेक किया जाएगा. श्रद्धालु आज सीधे जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं बाबा के चरणों में समर्पित कर रहे है.


मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक तैयारी की है। मंदिर परिसर और आस-पास की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, लाइन में दर्शन की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन के सहयोग से कांवरियों के पड़ाव स्थल और यात्रा मार्ग पर भी पर्याप्त इंतजाम किए गए है.


Reporter/Rupesh Kumar

  

Related Articles

Post a comment