पूर्णिया : टीकापट्टी चौक पर बाइक सवार युवक हथियार लहराते हुए चार राउंड गोली फायर करते हुए हुआ फरार

टीकापट्टी थाना चौक पर बाइक सवार युवक ने 4 राउंड गोली फायर करते हुए भाग निकला घटना शनिवार के दिन 3:30 की है जो युवक टीकापट्टी चौक से कुरसेला जाने वाले एस एच 65 पर टिका पट्टी चौक पर गोली चलाते हुए फरार हो गया हालांकि टीकापट्टी पुलिस की घटना की जानकारी मिलते ही युवक के पीछे किया जा रहा है वही सूत्र बता रहे हैं की आपसी विवाद कुछ युवक के बीच हुई थी जिसमें मारपीट हुई और युवक टीकापट्टी टीकापट्टी के रहने वाले थे कुछ समेली प्रखंड के चांदपुर गांव के रहने वाले थे विवाद के बाद भागने के क्रम में युवक के द्वारा 4 राउंड टीकापट्टी थाना चौक पर से लेकर टिकापट्टी चौक तक में गोली फायर करते हुए भाग निकले हालांकि पुलिस हर एक बिंदुओं पर छानबीन कर रही है

जिस तरह युवक बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए गोली फायर करते हुए फरार हो गया वहीं बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गया जबकि जिस तरह टीकापट्टी चौक पर वीर और आवागमन रहती है। समाचार प्रेषण तक किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी या बरामदगी नहीं हो पाई थी

  

Related Articles

Post a comment