मुजफ्फरपुर में प्रखंड मनरेगा कार्यालय को चोरी ने बनाया निशाना : लाखो का सामान लेकर हुआ चंपत



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक दिन व दिन बढ़ता जा रहा है, ताजा मामला गायघाट प्रखंड मुख्यालय मनरेगा कार्यालय का है जहा चोरों से मनरेगा कार्यालय को निशाना बनाते हुए कार्यालय से लाखो का इलेक्ट्रिक सामान गायब कर भाग निकला. प्रखंड मुख्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर गायघाट थाना भी है बावजूद इसके चोरों का हौसला इतना बुलंद है या यूं कहे की चोर बदमाशो में अब पुलिस का खौफ नहीं रहा है, इधर गायघाट प्रखंड मुख्यालय स्थिति मनरेगा कार्यालय में चोरों ने कई कागजात और लगभग कार्यालय में रखें लाखो रुपए का सामान लेकर भाग निकला. मामले में कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ गायघाट थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.


मामले में गायघाट मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया की शनिवार को कार्यालय बंद कर दिया गया जब सोमवार की शाम अंचल गार्ड द्वारा विजेंद्र को कॉल किया गया और जब को जा कर देखा तो कार्यालय का मुख्य ताला टूटा था और रूम से कंप्यूटर, सीपीयू, बैट्री, इन्वोटर, प्रिंटर यूपीएस सहित अन्य कागजात गायब थे. कार्यालय से तकरीबन 1लाख से ज्यादा की चोरी हुई है. वही आज मामले में गायघाट थाना को अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है.


इधर गायघाट पुलिस आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच में जुटी है.

  

Related Articles

Post a comment