पूर्णिया आईजी सुपर कॉप शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दिया।
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Sep-2024
- Views
बिहार से बड़ी खबर आ रही है, सुपर कॉप इस्तीफा दे रहे हैं।आपको बता दे पटना सहित कई जिले में SP,DIG,IG के पद पर काम करने वाले शिवदीप लांडे आज इस्तीफा दे दिया है। बिहार सरकार गृह विभाग को अपना लेटर भेजेंगे। स्वीकार कर लिया जाएगा तो अपने पद से हट जाएंगे। हालाकि सरकार के द्वारा इस मामले पर बात किया जाएगा।आखिर क्यों दे रहे हैं।उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर अचानक ये पोस्ट कर अपने चाहने वालो को रुला दिया।फेसबुक पेज पर कई लोगों ने कॉमेंट कर कहा सर ऐसा मत किजिए। उन्होंने क्या लिखा फेसबुक पेज पर सुनें।मेरे प्रिय बिहार,
पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ।
मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी।जय हिन्द।
Post a comment