पटना यूनिवर्सिटी के कैंपस में चला बम और गोली, पुलिस जांच में जुटी।।
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Dec-2023
- Views
पटना कॉलेज के हॉस्टल कैंपस में बमबाजी हुई है। क्लास के दौरान अचानक देशी बम फेंके गए, वही तीन थाना मौके पर पहुंची है और यहां से एक जिंदा बम बरामद किया गया है।मौलाना अबुल हसन अली नदवी अल्पसंख्यक छात्रावास और इकबाल छात्रावास मैं बमबाजी हुई है मौके से एक जिंदा बम भी बरामद किया गया है। बता दे कि यह बम कैंपस केटीओपी के अंदर ही रखे गए है। बताया जा रहा है की पुरानी विवाद की वजह से यह बाबाजी की गई है।दो दिन पूर्व में भी मिंटू हॉस्टल और इकबाल हॉस्टल के छात्रों के बीच नोकझोंक की घटना सामने आई थी। बहरहाल मौके पर तीन थानों की पुलिस कैंप कर रही है।
Post a comment