

लंबित भूमि संबंधित मामलों के निष्पादन में अब आयेगी तेजी, मुजफ्फरपुर डीएम ने इतने अमीनो के बीच नियोजन पत्र बांटा
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jul-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : आम लोगों के राजस्व एवं भूमि सुधार संबंधी मामलों के कार्यों को गति प्रदान करने तथा जनहित के मामलों का त्वरित निष्पादन करने के निमित्त जिलांतर्गत 17 अमीन का नियोजन किया गया है। सभी 17 नियोजित कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी ने समाहरणालय में मंगलवार को नियोजन पत्र वितरित किया.
सभी 17 अभ्यर्थियों का नियोजन संविदा के आधार पर अमीन के पद पर किया गया है. जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी कर्मियों ने जिला स्थापना शाखा में योगदान समर्पित किया है.
जिलाधिकारी ने कहा कि 17 नये अमीन के नियोजन के उपरांत अंचलों में जमीन मापी संबंधी लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आएगी तथा जनता के कार्यों का सुगमता से त्वरित निष्पादन होगा.
Rupesh Kumar

Post a comment