

श्रीगुरूग्रंथ साहिब के तीन दिवसीय प्रकाश पर्व में देश के कोने कोने से पहुंचेंगे श्रद्धालु . पंजाब , यूपी , बिहार के गुणी ज्ञानी का सजेगा कीर्तन दरबार . गतका पार्टी जम्मू काशमीर की नगर कीर्तन में शरीक होंगी
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jul-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत एतिहासिक गुरद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब में आदि श्रीगुरू ग्रंथ साहिब जी महाराज की 421 वाँ प्रथम प्रकाश पर्व पर अगस्त माह के 22 ,23 , 24 शुक्रवार , शनिवार एवं रविवार को होने वाली तीन दिवसीय गुरुपर्व की भव्य तैयारी को लेकर गुरुद्वारा प्रधान सरदार रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सर्वसाध संगत की आम बैठक में गुरुपर्व को व्यवस्थित ढंग से मनाने के लिए कई प्रस्ताव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई . बैठक में स्त्री सतसंग सभा की ओर से प्रभात फेरी 18 अगस्त से निकालने को व्यवस्था पर चर्चा कर पारित किया गया .नगर कीर्तन को भव्यता एवं अवाम की भारी उपस्थिति में कराने प्रस्ताव पारित किया . प्रबंधको ने बताया कि पंजाब के अमृत सर दरबार साहिब से कथा वाचक , काशी बनारस से हजुरी राज्ञी जत्था , तख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब से हजुरी राजी जत्था एवं कथा वाचक , किसनगंज के राज्ञी जत्था , जैसे कई प्रदेश से आने की सूचना प्राप्त हुई है . कीर्तन दरबार का व्यापक समागम होगा . प्रबंधक ने बताया कि गुरूद्वारा साहिब में रंग रोगन काम शुरू करा दिया गया है . तीन हजार स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल की तैयारी हेतु दशमेश टेंट को जिम्मेदारी दी गई है . नगर कीर्तन हेतु कटिहार के मसहूर गायक प्रदीप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है जबकि गुरुवाणी का गायन के साथ म सहूर बैण्ड के संचालन सह कलाकार पंकज पासवान नगर कीर्तन की अगुवाई की जिम्मा दिया गया है . गुरुपर्व में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा सहित सूबे के मंत्री , सांसद , विधायक , विधानपार्षद , जिला परिषद अध्यक्ष , महापौर , उपमहापौर , मुख्य पार्षद , उप मुख्य पार्षद , जिला पार्षद , प्रमुख , उपप्रमुख , मुखिया , उपमुखिया , सरपंच उपसरपंच ,समिति सदस्य , वार्ड एवं पंच सदस्य सहित समाजसेवी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि , प्रशासन कार्यक्रम मै शरीक होंगे .चार घंटे चली गुरुद्वारा गुरुपर्व की मैराथन बैठक में पूर्व प्रधान अकवाल सिंह , प्रधान रंजीत सिंह , प्रधान त्रिलोक सिंह , प्रधान अमरजीत सिंह , प्रतिपाल सिंह , सचिव गोविंद सिंह ,बलवंत सिंह , कोषाध्यक्ष भगत सिंह , सेवा सिंह , उपप्रधान अरजन सिंह , रोहित सिंह , प्रभजोत सिंह , अर्जुन सिंह , स्त्री सतसंग की मनोहर कौर , पूर्व प्रमुख नीलम कौर , अमरजीत कौर , सुरजीत कौर , नीलम कौर सोडी , तारा कौर , सुरेन्दर कौर , प्रेमलता कौर , रविन्दर कौर , रणवीर कोर , सुरजीत कौर , बबली कौर , गुरुदयाल सिंह , मन्नू सिंह , परविन्दर सिंह , अमरेन्द्र सहगल ,संतोष सिंह , अजय सिंह , इन्द्रपाल सिंह , गुड्डु सिंह , अरविंद सिंह , एन सिंह , दीपक सिंह , मनजीत सिंह , बीमल सिंह , अजीतपाल सिंह , शरण सिंह , करतार सिंह , यशविंदर सिंह , जगजीत सिंह , स्त्री सतसंग सभा , यंग सिख सोसाईटी , सेन्ट्रल सिंख वेलफेयर सोसाईटी , के० एम० सेवा संस्थान सहित संगत बैठक में मौजूद रहे .

Post a comment