

मुजफ्फरपुर : जलाभिषेक कर जेडीयू नेता प्रभात किरण ने क्षेत्र में शुरू किया जनसंपर्क
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jul-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : सोमवार को जदयू नेता प्रभात किरण ने सर्वप्रथम मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड के मुतलुपुर स्थित बाबा खगेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया. तत्पश्चात आज से ही जनसंपर्क सह परिचयात्मक यात्रा प्रारंभ किया. सबसे पहले मुतलुपुर में पूर्व कुलपति डॉ गोपालजी त्रिवेदी के घर जाकर उनसे जनसंपर्क कर आशीर्वाद प्राप्त किया. तत्पश्चात रामपुरदयाल पासवान टोला में जाकर लोगों से मुलाकात किया.
इस अवसर पर लोगो ने पूरे टोला से समर्थन का आश्वाशन दिया. उनसे आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन की अपील की.
इस अवसर पर मेरे साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, जिला जदयू महासचिव राम नरेश साह, गौरव गुंजन, मनीष कुमार यादव, विक्रम कुमार, युवा नेता प्रशान्त प्रेमी भी थे.
Reporter/Rupesh Kumar

Post a comment