

बिहार STF एवं बंगाल STF के संयुक्त करवाई,कोलकात्ता में कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य शूटर तौसीफ रजा के साथ निशु,हर्ष,भीम को गिरफ्तार किया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jul-2025
- Views
पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई को हुई चंदन कुमार मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इस षड्यंत्र में शामिल तौसीफ रजा को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है और उसके साथ अन्य चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी ने चंदन मिश्रा की हत्याकांड के षड्यंत्र को रचने का काम किया था। तौसीफ खान के मौसेरे भाई निशु खान के घर पर चंदन मिश्रा को हत्या करने के लिए षड्यंत्र रचा गया था। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि निशु खान के घर पर ही हत्या की साजिश रची गई थी और तौसीफ ने ही इस घटना को अंजाम दिया था। हत्या की साजिश पश्चिम बंगाल की पुरुलिया सेंट्रल जेल से जुड़ी है, जहां बंद गैंगस्टर ओंकार सिंह उर्फ शेरू से तो नहीं है? क्या तौसीफ से संपर्क किया और चंदन की हत्या की सुपारी दी। इस काम के लिए शेरू ने तौसीफ को 10 लाख रुपये देने की पेशकश की ?
चंदन और शेरू के बीच पुराने मतभेद थे, जो डकैती के सामान को लेकर हुए विवाद से शुरू हुए थे। दोनों पहले बिजनेस पार्टनर थे, लेकिन बाद में उनकी दुश्मनी इतनी बढ़ गई कि शेरू ने चंदन की हत्या करवाने का फैसला किया।तौसीफ और उसके साथियों ने पारस अस्पताल में चंदन को गोली मारी, जहां वह इलाज के लिए भर्ती था। इस घटना में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि अपराधी कितनी आसानी से अस्पताल के अंदर घुस गए थे।पुलिस अब तक कुल 4 को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें तौसीफ रजा, निशु खान, हर्ष, भीम,और आगे की जांच जारी है। इस मामले में अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ की भूमिका भी संदिग्ध है, जिनसे पूछताछ की जा रही है

Post a comment