

मुज़फ्फरपुर : ब्रह्म बाबा सेवा समिति ने कांवरिया सेवा शिविर का किया उद्घाटन, पूर्व मंत्री ने ...
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jul-2025
- Views
मुज़फ्फरपुर : दूसरी सोमवारी के पवन अवसर पर ब्रह्म बाबा सेवा समिति की ओर से कफन पावर ग्रिड के समीप शिव भक्तों के सेवा हेतु लगाए गए शिविर का राज्य के पूर्व मंत्त्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभ उद्घाटन किया.
इस मौके पर कुमार ने समिति द्वारा स्थापित अस्थाई शिवलिंग का पूजा अर्चना कर भगवान भोले शंकर से देश- प्रदेश में अमन, चैन, शांति एवं मानव जीवन के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा.
इस अवसर पर सेवा समिति के कार्यकर्ता गजाधर प्रसाद ठाकुर, सर्वेश रंजन , सुजीत ठाकुर, विनीत कुमार, अंकेश ओझा, गुलशन कुमार , प्रेम रंजन, रणधीर कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, अंकित राज, सत्यजीत गोलू ,शांतनु सत्यम तिवारी , अमन ठाकुर आदि लोगों ने कांवरिया भाई - बहनों के सेवा में तत्पर दिखे.
Reporter/Rupesh Kumar

Post a comment