

मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में दुकानदार का शव बरामद, हत्या की आशंका - जांच में जुटी पुलिस
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jul-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र में केवटसा चौक पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब केवटसा चौक के कटरा मोड़ स्थित एक युवक का शव उसकी के दुकान में संदिग्ध परिस्थिति में मिला. शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ उमर पड़ी. इधर सूचना के बाद बेनीबाद थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है. परिजनों में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
बता दें की घटना बेनीबाद थाना क्षेत्र के केवटसा चौक कटरा मोड़ की है. शव की पहचान क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी मनीष बैठा, पिता स्व. रामचंद्र बैठा के रूप में हुई जो की केवटसा चौक स्थित कटरा मोड़ पर कपड़ा प्रेस करने और बिस्कुट-चॉकलेट की दुकान झोपड़ी में चलाता था.
जब स्थानीय लोगों की नजर शव पर परी तो इसकी सूचना बेनीबाद थाना पुलिस और परिजन को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और परिजन भी पहुंचे. परिजनों और स्थानीय लोगो ने आशंका जताई है कि मनीष की गला दबाकर हत्या की गई है और फिर शव को दुकान में लाकर रख दिया गया. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ. लोग पुलिस से अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.
वही मामले में बेनीबाद थानाध्यक्ष साकेत सार्दुल ने बताया की कटरा मोड़ पर एक शव मिलने की सूचना मिली थी, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की हर एक बिंदुओ की जांच पड़ताल की जा रही है.
आपको बता दें की केवटसा चौक NH के सत्ते होनी की वजह से आसपास इलाकों के छोटे मोटे व्यापारी भी यहां से खरीदारी करते है. जहा एक तरफ केवटसा चौक NH27 को जोड़ती है वही दूसरी और कटरा- औराई होते हुए सीधा सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर को जोड़ती है, जिस वजह से यह चौक काफी व्यस्त रहती है.
Rupesh Kumar

Post a comment