गायघाट पुलिस ने देशी चुलाई शराब के साथ धंदेबाज को धरदबोचा, भेजा जेल



Reporter/Rupesh Kumar



मूज़फ्फरपुर : बिहार में शराबबंदी के बाद भी आये दिन शराब से जुड़े हुए मामले प्रकाश में आते रहते है. इधर गायघाट पुलिस ने देशी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.


बताया गया कि एसआई मोनू कुमार दलबल के क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे इसी दौरान सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मकरंदपुर से एक व्यक्ति चुलाई शराब लेकर गायघाट चौक की तरफ जा रहा है. वंही सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी को सूचित कर मौके पर पहुँचा, पुलिस की गाड़ी आता देख व्यक्ति भागने का प्रयास किया. मौजूद पुलिसबल ने उक्त व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा और जब तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति के पास से एक गैलन से लग्भग 1 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया. तब पश्चात उसे थाने ले जाकर पूछताछ किया गया. जिसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई. बताया गया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के मकरंदपुर निवासी बसंत ठाकुर के रूप में हुई है.

  

Related Articles

Post a comment