पूर्णिया : बक्शा घाट में चली गोली, एक घायल,ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले जमीन ब्रोकर को खदेड़ कर किया अधमरा,जिसमे ब्रोकर संग तीन लोग भी गंभीर


 मरंगा और के,नगर थाना क्षेत्र के बीच बक्शा घाट समीप जमीन विवाद को लेकर पूर्णिया से आए जमीन ब्रोकर ने एक स्थानीय युवक को गोली मार कर घायल कर दिया।जिससे अलीनगर निवासी हाजी जमाल का पुत्र मो शकीम घायल हो गया।स्थानीय लोगों द्वारा इलाज हेतु जीएम सी एच पूर्णिया में भर्ती कराया,जिसे रेफर कर दिया गया।इधर गोली की आवाज सुन कर अलीनगर से सैंकड़ों ग्रामीण गोली चलानेवाले को खदेड़ कर मारपीट करने लगा।घटना तकरीबन चार बजे घटित हुई।सूचना पाकर पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों के  द्वारा तीन ब्रोकर को अधमरा   को छुड़ा कर इलाज के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया लाया गया।जिसमे एक दिलीप मिश्रा सिपाही टोला वार्ड 5 पूर्णिया का बताया गया।जमीन ब्रोकर तीनों साथियों का भी हालत नाजुक बनी हुई है।फिलवक्त अलीनगर,बक्शा घाट में पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया है।

  

Related Articles

Post a comment