विधायक ने अग्नि पीड़ितों के बीच बंटा राहत सामग्री, कहा- सभी प्रभावितों को दिलाएंगे प्रधानमंत्री आवास
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Jan-2026
- Views
मुजफ्फरपुर : स्थानीय विधायक अजीत कुमार बुधवार को क्षेत्र के गोदाई फुलकांहा नोनिया टोला में अग्नि पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। श्री कुमार ने प्रभावित परिवार को अनाज, कपड़ा, कंबल एवं सरकारी सहायता का 12 हजार रुपया का चेक प्रति परिवार को उपलब्ध कराया। वहीं श्री कुमार ने दूरभाष पर जिला अधिकारी से अग्निकांड में प्रभावित परिवार को रेड क्रॉस से राहत उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिला अधिकारी ने अंचल अधिकारी को तुरंत निर्देश देते हुए सभी पीड़ित परिवार को रेड क्रॉस से सहायता दिलाने का आदेश दिया। विधायक ने अग्निकांड में घायल मवेशी एवं आम लोगों के चिकित्सा के लिए मौके पर कांटी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों का टीम बुलाकर लोगों का इलाज कराया। विदित हो कि बीते रात गोदाई फुलकाहा के नोनिया टोला के वार्ड नंबर 10 में एक दर्जन से अधिक नोनिया समाज का झोपड़ी जलकर ध्वस्त हो गया था। उक्त कांड में संगीता देवी, फूल कुमारी देवी, प्रेम शिला देवी, सीता देवी, गीता देवी , शांति देवी ,मुनक्का देवी, शिवकली देवी , नगीना देवी, राधिका देवी , रेखा देवी, शिबू देवी आदि का घर जलकर ध्वस्त हो गया था । इस कांड में 10 लाख रुपए से अधिक की क्षति हुई है।
राहत सामग्री वितरण के मौके पर अंचलाधिकारी पिंटू कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता अमरेश ठाकुर, प्रमोद सिंह, रवि कुमार, जिला परिषद आभा ठाकुर , नीतीश कुमार , वार्ड सदस्य प्रयाग महतो आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट...!


Post a comment