बीसीसी क्रिकेट का विजेता बना कटिहार . उचला को 8 विकेट दी करारी हार . मुख्य पार्षद बबीता ने कैश व ट्रॉफी दे किया सम्मानित .
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Jan-2026
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के नगर पंचायत बरारी में दर्शकों से भरे जागेश्वर उवि कीड़ा मैदान में मंगलवार को बग्गा इलेवन कटिहार ने उचला टीम को 8 विकेट से हराकर दस दिवसीय बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया . मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव ने विजेता टीम बग्गा इलेवन कटिहार को नगद पच्चीस हजार व विजेता ट्रॉफी एवं उपविजेता उचला टीम को पन्द्रह हजार नगद व ट्रॉफी प्रदान कर हौसला अफजाई किया . मुख्य पार्षद बबीता ने खिलाड़ी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल भावना से खेल गया गेम खिलाड़ी के भविष्य को गढ़ने का काम करता है जिसे इस खेल मैदान में आप खिलाड़ी ने पूरे दम के साथ दिखाया है . दस दिवसीय आयोजन समिति बीसीसी बरारी के फाइनल टूर्नामेंट मे मुख्य पार्षद नीरज कश्यप उर्फ हिटलर यादव , पंकज यादव , विशाल कुमार प्रीतम कुमार ने भी खिलाड़ी को सम्मानित किया . आयोजन समिति के गौरव कुमार , सजल गुप्ता , सुभाष गाँधी , राहुल चौधरी , रोहित सहनी , पंकज यादव , आशीष कुमार , रंजन कुमार एवं एम्पायर , उदघोषक एवं एकोरर ने बताया कि एम्पायर ने टॉस कराया . उचला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 18 ओवर में 9 विकेट गवांकर 158 रन बनाया . जबकि बग्गा इलेवन कटिहार टीम ने 16 ओवर के खेल में तीन विकेट खोकर 158 रन बनाकर 8 विकेट से दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना . दर्शकों ने खिलाड़ी को उठाकर उत्साह वर्धन किया . टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच कटिहार के मोकीम एवं मैन ऑफ द सीरीज कटिहार टीम के प्रभात कुमार को ट्रॉफी देकर नवाजा गया . दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद उठाया .


Post a comment