पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली चैन स्नैचिंग करने वाले अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार।

राजधानी: पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं।लगातार पटना में चेन छिनतई की घटनाओं ने पटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी की है।मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित नाला रोड का है जहां बीते 8 मई को चेन छिनतई की घटना स्कूटी सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया जिसकी लिखित शिकायत कदमकुआं थाने में दर्ज कराया गया था।पुलिस घटना स्थल पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जिसमें दो अपराधी स्कूटी पर सवार घटना स्थल से महिला गायत्री देवी का चेन छिनतई कर फरार होते दिखे ।कदमकुआं थाना पुलिस ने मानवीय सूचना और इलेक्ट्रॉनी सूचनाओं को इकट्ठा किया और अपराधियों की रेकी शुरू की ।जिस दरम्यान 15 दिन बाद स्कूटी सवार दोनों अपराधी पटना पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।कदमकुआं थाना पुलिस ने अपराधियों को रामपुर नगर रोड के पास से घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार किया है।अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल 4 जिंदा कारतूस 4 मोबाइल घटना में इस्तेमाल स्कूटी को बरामद किया है।


पुलिस की पूछताछ में शातिर अपराधी ने बताया कि उसके द्वारा कदमकुआं इलाके में 4 चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया है वही अलग अलग थाना क्षेत्र में भी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।फिलहाल महिला गायत्री देवी का छिनतई गए सोने के लगभग  डेढ़ लाख कीमत की चेन की बरामदगी का प्रयास जारी है वही पुलिस अपराधियों से पूछताछ में जुटी है ।गौरतलब हो कि पटना के राजीव नगर इलाके में शुक्रवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें दो शातिर चेन छिनतई मामले के अपराधियों को  चोरी के बाइक के साथ विवेक कुमार और जय कुमार को गिरफ्तार किया है।दोनो कोढा गैंग के सदस्य है ।पटना में ये गिरफ्तार अपराधी कई महीनों से घटनाओं को अंजाम दे रहे थे फिलहाल पुलिस आगे की करवाई मे जुटी है।।

  

Related Articles

Post a comment