

बिहार STF एवं समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से बैंक में स्वर्ण आभूषण लूटने वाला अपराधी 1.350 किलोग्राम आभूषण के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Jul-2025
- Views
समस्तीपुर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट कांड में वांछित अपराधी अखिलेश राय उर्फ गोलु यादव बैंक से लूटी गई स्वर्ण आभूषण के साथ गिरफ्तार
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा समस्तीपुर जिला पुलिस के सहयोग से नगर थाना कांड सं0-113/25 दिनांक 07.05.2025 धारा-310 (2) बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट (समस्तीपुर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट कांड) में वांछित अपराधी अखिलेश राय उर्फ गोलु यादव पे० नगीना राय सा० तारा धमौन थाना शाहपुर पटोरी जिला समस्तीपुर को एवं उसके अन्य सहयोगी अपराधकर्मी 02. सविता कुमारी पति अखिलेश राय उर्फ गोलु यादव पे० नगीना राय सा० तारा धमौन थाना पटोरी जिला समस्तीपुर 03. हरिशचन्द्र राय पे० राम प्रवेश राय सा० ताराधामोंन थाना पटोरी जिला समस्तीपुर को पटोरी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया तथा बैंक से लूटी गई स्वर्ण आभूषण बरामद किया गया।
बरामदगीः-
सोना के आभूषणः-1.350 किलोग्राम
उल्लेखनीय है कि दिनांक 07.05.2025 को समस्तीपुर जिला के नगर थाना अन्तर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र के काशीपुर ब्रांच से 9.75 किलो ग्राम सोना का आभूषण की लूट हुई थी, जिसमें उक्त अपराधी की सक्रिय भुमिका थी।उक्त अपराधी अखिलेश राय उर्फ गोलु यादव के विरूद्ध समस्तीपुर एवं वैशाली जिला के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट के कुल 21 (इक्कीस) कांड दर्ज है।

Post a comment