

नगर विकास मंत्री से मिले पूर्व मंत्री- कांटी नगर परिषद के ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Jul-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : कांटी नगर परिषद के ज्वलंत जन समस्याओं को लेकर मंगलवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार। इस मौके पर श्री कुमार ने श्री मिश्रा को ज्ञापन सौंप कर कांटी नगर परिषद के विभिन्न जन समस्याओं से अवगत कराते हुए छिन्मस्तिका मंदिर से थाना की ओर जाने वाली पीडब्लूडी सड़क में दोनों तरफ जल निकासी के लिए नाला का निर्माण, कांटी मन की सफाई एवं छठ घाट का निर्माण, कांटी वार्ड नंबर 6 में आधुनिक विवाह भवन एवं मोरसर रविदास टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटी के परिसर को जल जमाव से मुक्त कराने सहित कई समस्या से उन्हें अवगत कराया । मौके पर श्री मिश्रा ने पूर्व मंत्री के द्वारा सौंपे गए के ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए प्रधान सचिव नगर विकास विभाग को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने श्री कुमार को आस्वस्त किया की चुनाव से पूर्व मैं कांटी नगर परिषद को और कई योजना से लाभान्वित कराऊंगा। विदित हो कि पिछले दिन पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने वार्ड 6 के एक सभा में कांटी नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य में अपना सहयोग देने का जनता से वादा किया था.
इस अवसर पर वार्ड पार्षद इनरदेव राम उर्फ पप्पू राम एवं नगर परिषद के पूर्व सभापति गजेंद्र पासवान ने अजीत कुमार का नगर परिषद के कई ज्वलंत समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था। उक्त सभा में ही पूर्व मंत्री ने घोषणा किया था कि मैं शीघ्र ही मंत्री से मिलकर जनहित में नगर परिषद कांटी के सभी 26 वार्डों के विकास के लिए बात करूंगा.
Reporter/Rupesh Kumar

Post a comment