

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली पटना जिले का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Jul-2025
- Views
पटना जिला का वांछित अपराधी नितीश यादव अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा धनरुआ थाना कांड संख्या 372/25 दिनांक 08.06.2025 धारा 190/191(2)/191(3)/126(2)/115(2)/109(1)/351(2)/352 बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट में वांछित प्राथमिकी अभियुक्त नितीश यादव पे० विजय प्रसाद सा० सकरपुरा थाना धररूआ जिला पटना को धनरूआ थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी :-
1. देशी पिस्तौल - 01
2. जिन्दा कारतुस- 01
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जून, 2025 को आपसी जमीनी विवाद में सहरसा जिला में पदस्थापित पु०अ०नि० मनोज सिंह समेत उनके बेटे और भतीजे को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था।उक्त अपराधी के विरूद्ध पटना जिला के धनरूआ थाना में कुल 03 संगीन कांड दर्ज है।

Post a comment