

बिहार STF एवं जमुई पुलिस के सहयोग से जिले का कुख्यात नक्सली मनोज कोड़ा उर्फ माधो गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Jul-2025
- Views
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं जमुई जिला पुलिस के सहयोग से जमुई जिला का वांछित नक्सली मनोज कोड़ा उर्फ माधो पे० शनिचर कोड़ा सा० आनन्दपुर थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई को लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 98/17 दिनांक 29.05.2017 धारा 121/(ए)/122/120 (बी)/427/431 भा०द०वि० एवं 16/17/18/19/20 यु०ए०पी० एक्ट में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।

Post a comment