पूर्णियां : पुलिस ने 23.33 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Feb-2023
- Views
प्रत्येक न्यूज (सरसी) पूर्णियां
पूर्णियां जिले के बनमनखी प्रखंड के अंतर्गत बहोरा पंचायत के मसूरिया गांव से सरसी पुलिस ने 23.33 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को रंगे हाथ धर दबोचा। बहोरा पंचायत के वार्ड संख्या 12 मसूरिया गांव निवासी रामप्रवेश मेहता का पुत्र रुपेश मेहता को जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि सरसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रुपेश चोरी छिपे स्मैक बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना के आधार पुलिस की टीम पहुंची और तस्कर को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने तलाशी के क्रम में तस्कर के पास से 23.33 ग्राम स्मैक तथा नकद एक लाख रूपये बरामद किया। पुलिसिया पूछताछ में तस्कर ने बताया कि ये रुपया स्मैक बेचकर कमाया है। सरसी थाना अध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ न्यायसंगत कार्रवाई की जा रही है।
Post a comment