पटना:रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले 35 अकाउंट को ट्रैफिक पुलिस ने पहचान की,सोशल मीडिया देखकर 4 पर हुई करवाई।।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Oct-2024
- Views
पटना:-रिल्स बनाकर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाले ओवर स्पीड और लहरिया कट बाइक चलाने वाले बाइकर्स सावधान हो जाएं यातायात पुलिस की तीसरी आंख आपके घर का पता ढूंढ करवाई शुरू कर पटना पुलिस के सहयोग से ऐसे चिन्हित 4 वाहनों को जब्त कर लिया है।राजधानी में दुर्गा पूजा के उपलक्ष में सड़को पर तेज रफ्तार और लाहेरिया कट बाइक चलाने वाले 4 बाइको को यातायात नियमों के उलंघन मामले में करवाई करते हुए जब्त करने की करवाई की गई है।इस करवाई की पूरी जानकारी देते हुए पटना यातायात पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात पुलिस के सोशल मीडिया पर पटना के सडको खास कर मरीन ड्राइव पर रफ्तार के कहर ब्रेक लगाने और दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दुर्गा पूजा के उपलक्ष में विशेष निगरानी ऐसे बाइकर्स पर नजर रखने का निर्देश दिया गया था।जिस क्रम में यातायात पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने ऐसे 30 से 35 बाइकर्स की लिस्ट तैयार कर रखा है।जिस दरम्यान ऐसे वाहन चालकों के मालिक को फोन कर बाइक के साथ बुलाया गया वही इनके 4 बाइक को जब्त कर शमन की करवाई की जा रही है।दरअसल इन वाहनों पर यातायात नियमों के उलंघन करने मामले में कुल 60 हजार का फाइन काटा गया है साथ ही ओवर स्पीड राइडिंग मामले में इनके निर्गत लाइसेंस को रद्द करने की करवाई की जाएगी।ट्रैफिक एसपी ने कहा कि ओवर स्पीड बाइक राइडिंग का फाइन लगभग 20 हजार है जिसके डीटीओ द्वारा दोषियों से वसूला जाएगा फिलहाल यातायात पुलिस यातायात नियमों को पालन कराने के लिए कटिबद्ध है जिससे आम जनता को किसी तरह के परेशानी का सामना न करना पड़े।।
Post a comment