घास काटने के विवाद में किसान की निर्मम हत्या

कटिहार/मनिहारी/ इम्तियाज आलम की रिपोर्ट

कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र के अली नगर दियरा मे घास काटने के विवाद मे किसान की निर्मम हत्या तेज धार हथियार हसवा सें करने का मामला सामने आया है..... घास काटने के विवाद में एनुल हक़ और मोहम्मद सज्जाद आपस में भिड़ गए और तू तू मैं सें शुरू हुवा विवाद हाथा पाई मे बदल गई..... स्थानीय लोगों की मानें तो घास काट रहे मोहम्मद सज्जाद ने तेजधार हथियार हसवा से 55 वर्षीय एनुल हक की हत्या कर दि....

 परिजनों के सूचना पर मनिहारी थाने की पुलिस मौके पर दक्षिणी काटाकोष पंचायत के अली नगर दियरा पहुँच कार शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है..... वही स्थानीय लोगो के सहयोग सें हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद रज्जाक को गिरफ्तार किया गया है।।

  

Related Articles

Post a comment