

बेगूसराय अलाव हवाई अड्डा पर 8 यात्री से भरा हवाई जहाज को सफल लैंडिंग कराया गया
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jul-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय जिला के उलाव हवाई पट्टी में Ms/ Everdeliver Logistics Pvt.Ltd (ELPL) के ऐयर क्राफ्ट PC12VT-SKJ की लैंडिंग कराया गया । मिली जानकारी के अनुसार Ms/ Everdeliver Logistics Pvt.Ltd (ELPL) के एकाउंट मैनेजर, एस, मुखर्जी के द्वारा 7.जुलाई 2025 को बेगूसराय जिला के उलाव हवाई पट्टी पर एयर क्राफ्ट के लैंडिंग की अनुमति मांगी गई थी, जिसके तहत बेगूसराय जिला प्रशासन ने अनुमति प्रदान दिया था।
ऐयर क्राफट 9 बजे सुबह में कोलकात्ता ऐयरपोर्ट से प्रस्थान किया और 10 बजे सुबह मे उलाव ऐयरपोर्ट पर लेंडिंग किया जिसके बाद उक्त ऐयर क्राफट उलाव एयरपोर्ट से कोलकाता एयरपोर्ट के लिए 2 बजे पूर्वाह्न में प्रस्थान कर गया । ऐयर क्राफ्ट में कुल 8 यात्री सवार थे। ऐयरक्राफ्ट के लैंडिंग को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उलाव एयरपोर्ट पर आवश्यक व्यवस्था की गई थी । उलाव ऐयरपोर्ट पर एम्बुलेंस रोगी वाहन, अग्निशमन वाहन एवं सुरक्षा के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा किया गया था।

Post a comment