बिहार STF एवं वैशाली पुलिस के सहयोग से जिला के गोरौल थानान्तर्गत कोलकाता ज्वेलरी शॉप लूटकांड के वांछित अपराधी विशाल कुमार, अवैध आग्नेयास्त्र एवं अपने अन्य दो सहयोगी अपराधकर्मी के साथ गिरफ्तार।।


पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं वैशाली जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वैशाली जिला के गोरौल थाना अन्तर्गत कोलकाता ज्वेलरी शॉप में हुए लूटकांड के वांछित अपराधी 1. विशाल कुमार पे० बालदेव पासवान सा० पानापुर गौराही, थाना सदर जिला वैशाली को बेलसर थाना क्षेत्र से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ एवं इनके अन्य सहयोगी अपराधकर्मी 2. कुन्दन कुमार पे० राजेश साह सा० भागवतपुर थाना जिला वैशाली 3. रंजन कुमार पे० सुरेन्द्र सिंह सा० भगवतपुर थाना जिला वैशाली को गौरोल थाना क्षेत्र से छापामारी कर चांदी-202 ग्राम एवं सोना-04 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया।


बरामदगीः-


1. देशी पिस्टल-01


2. जिंदा कारतूस-02


3. नगद-19,400/-


4. चांदी -202 ग्राम


5. सोना-04 ग्राम


उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मी दिनांक 11.07.2025 को वैशाली जिला के गोरौल थाना अन्तर्गत कोलकाता ज्वेलरी शॉप में हुए लूट की घटना में शामिल थे, जिन्हें बिहार एस०टी०एफ० एवं वैशाली जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार के विरूद्ध वैशाली एवं समस्तीपुर जिला के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं हत्या का प्रयास सहित 05 (पाँच) कांड दर्ज है।


रंजन कुमार के विरूद्ध पातेपुर थाना (वैशाली) में डकैती का एक कांड दर्ज है।

  

Related Articles

Post a comment