

पटना DM डॉ त्यागराजन जल जमाव क्षेत्रों का निरीक्षण कर कहा एक से दो घंटों में जल जमाव की स्थिति से मिलेगी निजात।।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Jul-2025
- Views
पटना:-बिहार में मौसम विभाग के जारी अलर्ट के अनुसार पटना जिला सहित बिहार के 27 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया था जिसके बाद रविवार की रात पटना में बारिश का कहर देखने को मिला।सोमवार की सुबह तक हुई बारिश ने पटना के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी ।पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक सहित निचली इलाकों के सड़को पर वाटर लॉजिंग की समस्या हुई ।जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों सहित वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में पटना जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन खुद सड़को पर निरीक्षण करने निकल पड़े ।जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने बताया कि 17 समप हाउस कार्यरत है जो पूरी तरह से कार्य कर रहे हैं वहीं कही कही सड़को पर जल जमाव है जिसपर नगर निगम प्रशासन की ओर से जल जमाव की स्थिति से निबटने का कार्य किया जा रहा है।।
बाइट डॉ त्यागराजन

Post a comment