

श्रीगुरुनानक कन्या पीएमश्री स्कूल के बच्चों लगाई प्रदर्शनी को राज्यस्तरीय प्रशिक्षक ने सराहा
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Jul-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के पीएमश्री श्रीगुरुनानक कन्या मवि गुरुबाजार में व्यवसायिक कोशल स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं पोषण पर आधारित अभिभावक व शिक्षक संगोष्ठि का आयोजन किया गया . जिसमें बच्चों ने प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण के तहत बनाए गए रचनात्मक प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी भी लगाई . प्रदर्शनी में वायु प्रदुषण , सौर्य ऊर्जा प्रकाश संश्लेषण , तड़ित चालक जैसे विज्ञान के प्रोजेक्ट के साथ गणित के विषयों पर भिन्न , घन , वर्ग , पूर्णांक , संख्या पहेली पर आधारित मॉडल प्रद र्शित किया गया . विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा तैयार किये गये प्रदर्शनी का अवलोकन राज्यस्तरीय मास्टर प्रशिक्षक रामजयपाल सिंह यादव एवं पीरामल फाउण्डेशन के मनीष कुमार सिंह , प्रधानाध्यापक भगत सिंह , धीरेन्द्र कुमार , नोडल शिक्षक वसीम , अजमल हुसैन एवं अभिभावको ने बेहतर प्रदर्शनी को सराहा बच्चों को प्रोत्साहित किया . राजस्तरीय प्रशिक्षक ने कहा कि प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण से बच्चे व्यवहारिक रूप से सीखते हैं . जिससे विज्ञान एवं गणित में उनकी रुचि बढ़ती है . प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों के साथ संगोष्ठी में बच्चों के भविष्य के लिए व्यवसायिक कौशल कार्य आधारित दक्षता एवं जीवनपयोगी शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की . मौके पर बच्चों के अभिभावक एवं बच्चे व शिक्षक मौजूद रहे .

Post a comment