एनडीए के शासन में समाज के सभी वर्गों को मिला सम्मान : अजीत


मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने सोमवार को कांटी व मड़वन क्षेत्र के कई गांवों में जन संवाद कार्यक्रम चलाकर लोगों की समस्या सुना। इस क्रम में क्षेत्र के कलवारी रविदास टोला , पकड़ी दलित बस्ती , पकोही माई स्थान, मधुबन दलित बस्ती एवं पकरी वास्तु विहार कॉलोनी मे आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोग उपस्थित होकर पूर्व मंत्री श्री कुमार के समक्ष विद्युत, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, नल- जल, सड़कों की जर्जरता से जुड़ा कई समस्याओं को रखा। लोगों के समस्या सुनने के उपरांत पूर्व मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों से बात कर ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का निदान कराया.


उन्होंने लोगों को जनसमस्याओं सुनने के उपरांत उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि आप अब चिंता न करें, देश के पीएम नरेंद्र मोदी व सूबे के सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के एक-एक गरीबों का चिंता स्वयं कर रहे हैं । मुफ्त में बिजली, अनाज, इलाज, पढ़ाई, खेती , पेंशन , प्रधानमंत्री आवास , युवा वर्ग के उत्थान के लिए युवा आयोग , सफाई कर्मचारीयों का दशा- दिशा सुधारने के लिए सफाई कर्मचारी आयोग गठित कर गरीबों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब आपसबों का जो भी समस्या बचा है उन सभी समस्याओं का निदान मैं लड़कर कराऊंगा.


जन संवाद कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अजय चौधरी , सुधीर कुमार सिंह, राहुल कुमार, रेखा देवी , धर्मेंद्र पासवान , बिरजू रजक ,डॉक्टर हरेंद्र चौहान ,पप्पू साह ,अनिल साह ,बबलू पटेल ,अविनाश कुमार राम , अधिवक्ता झुंझुनू सिंह , राहुल साह, अनिल राम, कामेश्वर दास ,बैद्यनाथ ठाकुर, पुलिस राम , विजय चौधरी, रणजीत चौधरी, पिंटू पासवान, शिबू पासवान ,राजन पाठक आदि लोगों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाया.


Rupesh Kumar

  

Related Articles

Post a comment