

पटना में तेज बारिश का कहर गोपालपुर थाना के अंदर घुसी पानी,पुलिसकर्मियों की मुश्किल बढ़ा दी है।।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Jul-2025
- Views
पटना:-बिहार में भीषण उमस के बीच राहत की बारिश लोगो के लिए आफत की बारिश साबित हो रही है।सड़क मार्ग से लेकर रेल मार्ग तक बारिश ने अपना कहर बरपाया है। चारों तरफ बारिश के जलजमाव ने व्यवस्थाओं की पूरी पोल खोल दी है।मौसम विभाग के जारी अलर्ट के अनुसार अनुमान जताया गया था कि अगले कुछ दिन पटना सहित कई जिलों में भीषण बारिश होगी ऐसे में रविवार की देर रात से लगातार सोमवार की सुबह तक पटना में झमाझम बारिश हुई है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।निचले इलाकों की सड़को पर जहां जलजमाव से लोगों का हाल बेहाल है तो वही दूसरी तरफ पटना जंक्शन रेलवे ट्रैक पर जलजमाव ने कई ट्रेनों को रफ्तार पर कुछ समय के लिए ब्रेक लगा दिया।वही पटना का गोपालपुर थाना परिसर जहां बारिश से हुए जलजमाव ने पुलिसकर्मियों की मुश्किल बढ़ा दी है।फिलहाल पटना जिले में रुक रुक कर बारिश हो रही है कई निचले इलाकों में जलजमाव ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।।

Post a comment