

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली में बने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप, का लोकार्पण किया।
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Jul-2025
- Views
पटना से ब्यूरो चीफ अजय शंकर की रिपोर्ट
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली में बने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के करीब 15 देशों के बौद्ध धर्मावलंबी और बौद्ध भिक्षु शामिल हुए। करीब 72 एकड़ भूमि पर निर्मित इस भव्य स्तूप का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से किया गया है और इस स्तूप का निर्माण में 550.48 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस स्थान पर पीपल का वृक्ष भी लगाया गया। आने वाले समय में पर्यटन के दृष्टिकोण से देश ही नहीं विदेश का भी आकर्षण का केंद्र यह स्तूप बनेगा क्योंकि यहां भगवान बुद्ध का अस्थि अवशेष को रखा गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी दोनो उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद के साथ कई सचिव मौजूद थे।

Post a comment