

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन मुजफ्फरपुर के माता चामुण्डा मंदिर पहुंचे, की पूजा अर्चना : सुरक्षा के पूखते इंतजाम
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Sep-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : जीत के बाद पहली बार भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन मुजफ्फरपुर पहुँचे. बता दें की रविवार को उपराष्ट्रपति मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित शक्तिपीठ माँ चामुण्डा मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की. मंदिर में विधिविधान के साथ पूजा की. बता दें की मध्यप्रदेश के उज्जैन से आए विद्वान आचार्य ने पूरे विधि विधान से माता चामुण्डा की पूजा कराई. बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कोई मन्नत मांगी थी जिसके पूरा होने के बाद वो यहाँ पहुंचे थे.
इसको लेकर सुरक्षा के पूखते इंतजाम किए गए, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही, साथ ही कई एजेंसी भी विशेष नजर बनाए हुए. उपराष्ट्रपति की एक झलक को देखने के लिए लोगो का हुजूम देखने को मिला. स्थानीय लोगो के बीच काफी खुशी का माहोल रहा, ग्रामीणों ने कहा की यह उनके लिए सौभाग्य की बात है की उनके क्षेत्र में उपराष्ट्रपति पहुंचकर माता चामुंडा मंदिर में पूजा अर्चना की है. बता दें की उपराष्ट्रपति धनौर में हेलिपेड पर उतरे फिर कार्केड के साथ मंदिर पहुंचे.
मंदिर के सचिव सुरेश प्रसाद साह ने बताया कि उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 2010 के जून में पहली बार आए थे, तब से है उनके मन में कोई मन्नत थी, जो पूरा हुआ तो वो यहाँ दुबारा पूजा करने पहुंचे है.
जानकारी के मुताबिक जब सीपी राधाकृष्णन झारखण्ड के राज्यपाल बने थे तब से आने की तैयारी कर रहे थे, फिर महराष्ट्र के राज्यपाल बने, वहीं अब जब उपराष्ट्रपति बने तो सबसे पहले मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित शक्तिपीठ पहुंचे.
बता दें की मंदिर में पूजा के दौरान उपराष्ट्रपति के साथ सूबे के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी निषाद भी मौजूद थे.
बता दें की कटरा स्थित मां चामुण्डा मंदिर काफी शक्तिपीठ है, और दूर दराज से लोग यहां पूजा करने पहुंचते है. यूं तो सालो भर भक्त माता की पूजा अर्चना करने पहुंचते है लेकिन नवरात्रि में मां चामुण्डा की दर्शन और पूजा की विशेष महत्व है.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Post a comment