रेफरल अस्पताल के शौचालय में गंदगी देख भटक रहे मरीज. नहीं है कोई व्यवस्था . प्रबंधक की मनमानी चरम पर

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अ न्तर्गत रेफरल अस्पताल बरारी में ओपीडी एवं प्रसव कराने आ रहे मरीजो के लिए अव्यवस्था के कारण मरीजों को घोर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है . बीस किमीटर दूर भवानीपुर गाँव से आये मरीजों एवं उसके सहयोगी राम कि सुन , प्रमीला देवी , मनता देवी , गिरिधारी साह , सुकुमार आदि ने बताया कि रेफरल अस्पताल के वार्ड में बना शौचालय में गंदगी भरा पड़ा था . पानी नही था . शौचालय की स्थिति काफी खराब थी . रेफरल की स्वास्थ्य प्रबंधक को शिकायत करने पर पल्ला झाड़ दिया . इतना गंदगी है अस्पताल कोई देखने वाला नही है . रेफरल की स्वास्थ्य प्रबंधक से पूछने पर बताया कि जो शिकायत किया है उसका नाम बताये फिर कोई बात होगी . अस्पताल की अव्यवस्था पर लोग काफी आक्रोशित है कार्रवाई की मांग की .

  

Related Articles

Post a comment