सुखासन में 5 लाख का 25 किलो गांजा दो बाईक दो तस्कर को सेमापुर पुलिस ने दबोचा . एसपी ने पीसी कर बड़ी उपलब्धि बताया ।

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के सेमापुर थाना की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी . एस. पी. शिखर चौधरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कटिहार जिला के सेमापुर थाना द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 25 . 604 किलो ग्राम गांजा एवं दो मोटरसाईकिल के साथ दो तस्कर की गिरफ्तारी की है . एसपी ने बताया कि सेमापुर थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार को गुप्त सुचना मिली कि सुखासन पंचायत के छोटी टेंगरिया गाँव मै दो व्यक्ति मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा है . उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ टेंगरिया गाँव पहुंचे तो पुलिस बल को देखकर दो व्यक्ति तेजी से भागने लगा . पुलिस बल ने दोनो व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया . पकड़ाये दोनों अभियुक्त का नाम पता पूछने पर मो0 यासीन उम्र - 62 वर्ष पिता अब्दुल ताऊआब एवं मो० शारीफ शेख पिता यासीन शेख दोनो साकिन टेंगरिया , थाना सेमापुर (बरारी) कटिहार बताया दोनो अभियुक्त के पास से 25. 604 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी बाजार मूल्य करीबन पांच लाख के करीब होगा . दोनो गांजा तस्कर के पास से दो मोटरसाईकिल भी जप्त कर मामला दर्ज किया गया . दोनो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया . सेमापुर थानाध्यक्ष द्वारा बड़ी कामयाबी पर पुलिस प्रशासन को एस पी ने तस्कर एवं अपराध व अपराधी पर सख्त कार्रवाई के निदेश भी दिये . मौके पर सदर एसडीपीओ वन अभिजीत कुमार , सेमापुर थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार गिरफ्तार तस्कर के साथ मौजूद रहे ।।

  

Related Articles

Post a comment