

मुजफ्फरपुर मे तीन दिवसीय काली पूजा महोत्सव 20 अक्टूबर से - काली पूजा मे बंगाल के ढाक कलाकार करेंगे धनुची नृत्य
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Oct-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : पूजन आयोजक सह पूजन आचार्य डाॅ चंदन उपाध्याय ने बताया कि 2006 से बाह्रणटोली स्थित संगत स्कूल के प्रांगण मे बाबा फतेहचंद की जीवित समाधी स्थल पर जो कि चिता भूमी है पूजा होती आ रही है। इस वर्ष काली पूजा 20 अक्टूबर सोमवार को रात्री 11:30 बजे से महाकाली प्रतिष्ठा एवं निशा पूजा प्रारंभ हो जायेगी।21 अक्टूबर मंगलवार को रात्री 8 बजे हल्दी पूजन,देवी सहस्त्राचन एवं महाआरती का आयोजन होगा।वहीं 22 अक्टूबर बुधवार को सुबह 9 बजे से 1001 कन्याओं का कन्यापूजन, 11 बजे अन्नकूट पूजा प्रसाद वितरण एवं महाभंडारा का आयोजन होगा वहीं संध्या मे विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी।
दिपावली पर त्रिग्रही योग बन रहा है ये योग ग्रहो के राजा सूर्य, व्यापार के दाता और ग्रहो के राजकुमार बुध एवं ग्रहो के सेनापति मंगल बनाने जा रहे है। त्रिग्रही योग का प्रभाव सभी 12 राशी के लिए शुभ है विशेषकर धनु,मकर एवं तुला राशी के लिए अत्यंत शुभ है।इस वर्ष वैधृती योग एवं चित्रा नक्षत्र मे काली की पूजा होगी जो अतिफलदायी है।
पूजन समिति के मीडिया प्रबंधक प्रभात मालाकार ने बताया कि बाह्रणटोली संगत स्कूल के प्रांगण मे तीन दिवसीय काली पूजा महोत्सव का आयोजन होगा जिसमे कई मंदिर और मठ के पुजारी, शिक्षाविद, साहित्यकार और गणमान्य शामिल होंगे।पिछले बार मां दुर्गा के 9 स्वरूप को पंडाल मे दर्शाया गया था इस वर्ष पूजा पंडाल मे मां दुर्गा के दस महाविधा के स्वरूप काली,तारा,त्रिपुर सुंदरी,भुवनेश्वरी,त्रिपुर भैरवी,छित्रमस्ता,धूमावती, बगलामुखी,मातंगी और कमला के स्वरूप नजर आयेंगे।महोत्सव मे दुसरे दिन संध्या मे बनारस के गंगा आरती के तर्ज पर काली महाआरती और तीसरे दिन दोपहर बंगाल के ढाक कलाकार के द्वारा धनुची नृत्य का आयोजन होगा जो विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।पूजन आचार्य के तौर पर लालबहादुर शास्त्री दिल्ली विश्वविद्यालय से वेद और व्याकरण के आचार्य पंडित लड्डू झा और भरत झा शामिल होंगे।
इस दौरान पूजन यजमान डाॅ अमित कुमार,पूजन आचार्य प्रमोद कुमार ओझा,कौशल झा,संतोष भट्ट,संजय झा सदस्य विक्की कुमार,ललितेश्वर उपाध्याय,गूंजन उपाध्याय आदि मौजूद रहें.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Post a comment