

चुनाव और त्योहारों को देखते हुए मुजफ्फरपुर प्रशासन सख्त : अवैध शराब पर कसा शिकंजा, छापेमारी तेज
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Oct-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एवं पर्व-त्योहारों के मद्देनज़र जिले में कानून व्यवस्था तथा शांति एवं सद्भाव बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में जिलाधिकारी -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर अवैध शराब के उत्पादन, भंडारण, परिवहन, बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अवैध शराब का धंधा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि या शराब के अवैध इस्तेमाल से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सघन छापेमारी एवं चेकपोस्ट पर निगरानी तेज...
जिलाधिकारी के आदेश के बाद सहायक आयुक्त मद्य निषेध सक्रिय एवं तत्पर होकर पूरे जिले में लगातार छापेमारी अभियान तेज कर दिये है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीमें सक्रिय रूप से छापेमारी कर रही हैं।
साथ ही, FST (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) एवं SST (स्थैतिक निगरानी दल) को सभी मुख्य चेकपोस्ट, सीमावर्ती क्षेत्रों और प्रमुख सड़कों पर तैनात किया गया है, जहाँ से गुजरने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है.
वाहनों से अवैध शराब की ढुलाई करते पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पकड़े जाने पर वाहन की जब्ती से लेकर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज तथा गिरफ्तारी की कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है.
चुनाव के दौरान शराब के दुरुपयोग पर शून्य सहनशीलता नीति के तहत जिलाधिकारी श्री सेन ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब का वितरण या उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास है, जो न केवल चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि लोकतंत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है।
उन्होंने उत्पाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या मिलीभगत पाई गई, तो संबंधित अधिकारी-कर्मी पर भी कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है। इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है.
जन-सहभागिता पर भी जोर..
सुब्रत सेन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब के धंधे में शामिल व्यक्तियों या गतिविधियों की सूचना तत्काल सहायक आयुक्त मद्य निषेध के मोबाइल नंबर 9473400629 पर दे सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी, ताकि वे बिना भय के अपनी भूमिका निभा सकें.
पर्व-त्योहारों पर भी कड़ी निगरानी...
आगामी दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों, अनुमंडल पदाधिकारियों एवं उत्पाद निरीक्षकों को विशेष रूप से निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है.
त्योहारों के दौरान शराब सेवन के मामलों में कठोर कार्रवाई करने, साथ ही किसी भी स्थान पर अवैध शराब निर्माण या बिक्री की सूचना मिलते ही त्वरित रूप से छापेमारी दल रवाना करने का निर्देश दिया है.
शराबबंदी कानून को सफल बनाने की प्रतिबद्धता..
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत किसी भी प्रकार की अवैध शराब संबंधी गतिविधि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
उन्होंने कहा की “जिले में किसी भी रूप में अवैध शराब का उत्पादन, भंडारण, परिवहन या सेवन नहीं होने दिया जाएगा। सभी संबंधित विभाग कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। चुनाव एवं त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
निष्कर्षत:
जिला प्रशासन की यह मुहिम न केवल अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ा संदेश है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में, चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाने और शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रशासन के इस सख्त रुख से स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में जिले में अवैध शराब कारोबारियों की अब खैर नहीं है.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Post a comment