

विद्या विहार परिसर में उमड़ा खेल भावना का उत्सव – स्वर्गीय रमेश चन्द्र मिश्र स्मृति विद्यालय स्तरीय टी–20 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Oct-2025
- Views
पूर्णिया स्थित विद्या विहार आवासीय विद्यालय परिसर के रमेश–विजयलक्ष्मी स्मृति स्टेडियम में बुधवार को खेल और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला, जब स्वर्गीय रमेश चन्द्र मिश्र स्मृति विद्यालय स्तरीय टी–20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 (द्वितीय सत्र) का भव्य शुभारंभ हुआ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्या विहार क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें विद्या विहार प्रौद्योगिकी संस्थान, विद्या विहार आवासीय विद्यालय, विद्या विहार करियर प्लस तथा ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स, पूर्णिया सहयोगी संस्थाएँ हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालय स्तर के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और खेल संस्कृति को नई दिशा देना है।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं सुश्री डेज़ी रानी, वरीय उपसमाहर्ता सह जिला क्रीड़ा पदाधिकारी, पूर्णिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर आर. के. पॉल, निदेशक, विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने की।
विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित रहे –
इंजीनियर राजेश चन्द्र मिश्र, सचिव, विद्या विहार आवासीय विद्यालय
इंजीनियर ब्रजेश चन्द्र मिश्र, प्रबंध निदेशक, ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स
इंजीनियर प्रशांत शंकर, निदेशक, विद्या विहार करियर प्लस
डॉक्टर सुजीत कुमार, प्राचार्य, विद्या विहार प्रौद्योगिकी संस्थान
श्री शिवकुमार पाण्डेय, उपमहाप्रबंधक, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा)
कार्यक्रम की शुरुआत और श्रद्धांजलि
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के पुष्पगुच्छ से स्वागत के साथ हुआ। विद्यालय के सचिव इंजीनियर राजेश चन्द्र मिश्र ने स्वागत भाषण में कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सर्वोत्तम माध्यम है।
इसके पश्चात सभी अतिथियों, विद्यालय परिवार और खिलाड़ियों ने स्वर्गीय रमेश चन्द्र मिश्र जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अतिथियों के विचार
मुख्य अतिथि सुश्री डेज़ी रानी ने कहा कि विद्यालय स्तर पर इस तरह के प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास और टीम भावना का संचार करती हैं। विद्या विहार जैसी संस्थाएँ खेल के क्षेत्र में आदर्श प्रस्तुत कर रही हैं।
निदेशक इंजीनियर आर. के. पॉल ने कहा कि स्वर्गीय रमेश चन्द्र मिश्र जी शिक्षा और अनुशासन के प्रतीक थे। यह प्रतियोगिता उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
प्रबंध निदेशक इंजीनियर ब्रजेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि खेल जीवन के अनुशासन, आत्मबल और समर्पण का प्रतीक है। विद्या विहार परिवार द्वारा किया गया यह आयोजन प्रेरणादायी है।
निदेशक इंजीनियर प्रशांत शंकर ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में संघर्ष, एकता और खेल भावना का संदेश देती है।
प्राचार्य डॉक्टर सुजीत कुमार ने कहा कि विद्या विहार समूह शिक्षा, संस्कृति और खेल – तीनों का आदर्श समन्वय प्रस्तुत करता है।
श्री शिवकुमार पाण्डेय ने कहा कि विद्या विहार ने जिस सुनियोजित रूप से खेलों को बढ़ावा दिया है, वह जिले के लिए एक उदाहरण है।
ट्रॉफी अनावरण और उद्घाटन मैच
सभी अतिथियों ने मिलकर स्वर्गीय रमेश चन्द्र मिश्र जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और मुख्य अतिथि सुश्री डेज़ी रानी ने प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण किया। इसके बाद फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन मैच सहारा एडवांस्ड वर्ल्ड विद्यालय पूर्णिया और जीनियस पब्लिक विद्यालय पुर्णिया के बीच खेला गया। सहारा विद्यालय ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता की जानकारी
यह प्रतियोगिता 8 से 18 अक्टूबर तक चलेगी और फाइनल मैच 23 नवम्बर को खेला जाएगा। कुल 40 विद्यालयों की टीमें इसमें भाग ले रही हैं। प्रारंभिक चरण टी–10 प्रारूप में तथा क्वार्टर फाइनल से आगे टी–20 प्रारूप में मैच खेले जाएंगे। यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल प्रारूप में अंडर–17 आयु वर्ग के लिए आयोजित की जा रही है।
पुरस्कार
विजेता टीम को 60,000 रुपये, उपविजेता को 40,000 रुपये तथा सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 15,000 रुपये प्रत्येक का पुरस्कार दिया जाएगा।
मैन ऑफ द सीरीज़ को पूर्ण क्रिकेट किट प्रदान की जाएगी।
साथ ही सभी विजेताओं को कप, पदक, प्रमाणपत्र और टी–शर्ट भी दिए जाएंगे।
लाइव प्रसारण
सभी मैचों का सीधा प्रसारण विद्या विहार समूह और ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के सामाजिक माध्यमों – फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनलों पर किया जा रहा है, ताकि खेल प्रेमी पूरे बिहार से इस प्रतियोगिता को देख सकें।
धन्यवाद और सहयोग
कार्यक्रम की सफलता में विद्या विहार खेल विभाग, सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षक तथा विद्या विहार क्रिकेट अकादमी की टीम का विशेष योगदान रहा। सभी के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन अनुशासित, ऊर्जावान और ऐतिहासिक बन सका।
सचिव इंजीनियर राजेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को खेल, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों से सम्पन्न बनाना भी है, ताकि आने वाले समय में ये बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करें।
विद्या विहार परिवार का संदेश
विद्या विहार परिवार का विश्वास है कि शिक्षा और खेल जीवन के दो समान आधार हैं। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास है, जो क्षेत्रीय खेल विकास का नया अध्याय बनेगा।
आयोजन सहयोगी संस्थाएँ
विद्या विहार क्रिकेट अकादमी
विद्या विहार प्रौद्योगिकी संस्थान
विद्या विहार आवासीय विद्यालय
विद्या विहार करियर प्लस
ब्रेजेश ऑटोमोबाइल्स, पूर्णिया

Post a comment