

ABVP अपनी आठ मांगो को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, गायघाट में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों...
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Oct-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी 08 मांगों को लेकर मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी के पास ज्ञापन सौंपा।
विदित हो कि इस बाढ़ के कारण गायघाट की कुल 18 पंचायत बुरी तरह प्रभावित हैं। कांटा, जांता, सुस्ता, जमालपुर कोदई, लक्ष्मण नगर जैसे पंचायत पूरी तरह से सड़क संपर्क से दूर हो चुके हैं, जहां आम जनता का जीवन बेहाल है। किसानों का पूरा फसल नष्ट हो गया है, फिर भी जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के द्वारा कोई सहयोग न मिलने पर जनता में काफी रोष है।
गौरतलब है कि इतना कुछ होने के बाद भी गायघाट की अंचलाधिकारी शिवांगी पाठक ने जिलाधिकारी के समक्ष किसी प्रकार कि सहायता की कोई मांग ही नहीं की। इसके विपरीत उन्होंने गायघाट में बाढ़ की स्थिति को नियंत्रण में बताया है। जिस कारण नाराज परिषद कार्यकर्ताओं ने आपदा प्रबंधन की स्थिति को देख रहे ADM के कार्यालय में जाकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर हंगामा भी किया, तथा गायघाट की अंचलाधिकारी शिवांगी पाठक पर लापरवाही की जवाबदेही तय कर, कार्रवाई करने का दबाव भी बनाया.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Post a comment