

धनतेरस दीपावली कालीपूजा छ पूजा को लेकर बाजार में भीड़ यातायात नियंत्रण को वाहन जाँच की गई .
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Oct-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट .
कटिहार जिला पुलिस आरक्षी अधीक्षक शिखर चौधरी के निदेश पर प्रखंड अन्तर्गत व्यस्तम बाजार बरारी हाट एवं स्टेशन बाजार में विधि व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस एवं सुरक्षा बल की तैनाती की गई . थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि डुमर बरारी सड़क में पुलिस अधिकारी सज्जन कुमार के साथ सुरक्षा बलो को वाहन की सघन जाँच में लगाया गया है ताकि त्योहार के समय अपराध व अपराधी पर शिकंजा बना रहे . वहीं बरारी हाट पर त्योहारी भीड को देखते हुए पुलिस अधिकारी के साथ बल को लगाया गया है ताकि जात की समस्या नही रहे . काढागोला स्टेशन बाजार में पुलिस बल की तैनाती की गई है . यह व्यवस्था छठ पूजा तक एवं
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है . सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण को कतई बर्दास्त नही किया जायेगा . वहीं राहगीर एवं ग्रामीण जनता ने पहली बार बेहतर पुलिसिंग देख कहा कि कई तरह की परेशानी से मुक्ती मिली है .

Post a comment