

बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार पटना पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार नशीली टेबलेट और इंजेक्शन बरामद
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Oct-2025
- Views
पटना:-बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का बढ़ता कारोबार पर पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। जिसमें 7 माफियाओं के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पब्लिक से मिली सूचना पर कंकड़बाग थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी से इस मामले में एक हॉकर गणेश की गिरफ्तारी हुई जिसके पास से 100 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामदगी से इस बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है।बताया जा रहा है कि गिरफ्तार गणेश से पूछताछ में ब्रिजेश नालंदा निवासी इस खेल का मास्टर माइंड का पता चला जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पूर्वी एसपी के नेतृत्व में एएसपी सदर कंकड़बाग और जक्कनपुर थाना पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई जिसमें 2 गोदामों पीसी कॉलोनी और बजरंगपुर में छापेमारी की गई जहां से राहुल की गिरफ्तारी हुई ,जिसके निशानदेही पर 15609 इंजेक्शन और साढ़े 13 हजार नशे का टैबलेट ( ट्रामजोल)और साढ़े 4 लाख कैश बरामद हुआ है।पटना एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार ब्रजेश इस खेल का मास्टर माइंड है।पूछताछ में ब्रजेश ने बताया कि बरामद इंजेक्शन दिल्ली से किसी बड़े माफिया द्वारा भेजा जाता है । पटना पुलिस ने इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।दरअसल बिहार में युवाओं को नशे का लत लगा माफिया और कारोबारी करोड़ों का खेल खेल रहे है जिस पर पटना पुलिस की मादक पदार्थों सहित नशे के सौदागरों पर जारी है।।

Post a comment